/* [li class='page_item page-item-35'][a expr:href='data:blog.homepageUrl + "feeds/posts/default"']Posts RSS[/a][/li]

चाहत की राह में ठोकर खाने से डरता हूँ

चाहत की राह में ठोकर खाने से डरता हूँ
हसीं खवाब के बिखर जाने से डरता हूँ

मोहब्बत करता हूँ उन्हें दिल की गहराइयों से
ज़ख्मों के दिल पर उभर जाने से डरता हूँ

बहुत दूर है वो दिल के करीब रहने वाले
सफर में मौसम के बदल जाने से डरता हूँ

ज़िंदगी के गुलशन में एक फूल खिला है
खिज़ा की नज़र लग जाने से डरता हूँ

उनका साथ छूटता जा रहा है
"अली" फिर उसी तन्हाई से डरता हूँ...

अली.
...ज़रूरी तो नही, के बताये लबों से दास्तान अपनी,
ज़बान एक और भी होती है इजहार की...
यूँ तो कोई तनहा नही होता,
चाह कर भी कोई जुदा नही होता,
मोहब्बत को तो मजबूरियाँ ही ले डूबती है,
वरना खुशी से कोई बेवफा नही होता...

Unknown

0 comments: